सक्रिय प्रकटीकरण

अंतिम नवीनीकृत: 21-Dec-2013

सूचना अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 4 (1) (बी) के अन्तर्गत विद्युत लोकपाल के कार्यालय से संबंधित सूचना

  1. इसके संगठन, कार्यो तथा कर्तव्यों का विवरण
    विद्युत लोकपाल अपने कार्य करने की शक्तियाँ विनियम न.,एच.ई.आर. सी /02/2004 (उपभोक्ताओं की शिकायतों के निवारण के लिए मंच को स्थापित करने के लिए मार्गदर्शन तथा विद्युत लोकपाल विनियम, 2004)View Document(150 Kb) से प्राप्त करता हैं।
  2. इसके अधिकारियों तथा कर्मचारियों की शक्तियाँ तथा कर्तव्य
    विद्युत लोकपाल को अपने कार्यों और कर्तव्यों के निर्वहन में एक विद्युत अभियंता और अन्य कर्मचारीगण सहायता करते हैं।
  3. विनिश्चय करने की प्रक्रिया में पालन की जाने वाली प्रक्रिया जिसमें पर्यवेक्षण और उत्तरदायित्व के माध्यम सम्मिलित हैं
    निर्णय लेने की प्रक्रिया में विनियमन न. एच.ई.आर. सी /02/2004 (उपभोक्ताओं की शिकायतों के निवारण के लिए मंच को स्थापित करने के लिए मार्गदर्शन तथा विद्युत लोकपाल विनियम, 2004)View Document(150 Kb) में दी गई प्रक्रिया अपनाता है।
  4. अपने कृत्यों के निर्वहन के लिए स्वंय द्धारा स्थापित मानदंड
    मानदंडों जिसके तहत विद्युत लोकपाल कार्य करता है वह विनियम न. एच.ई.आर.सी /02/2004View Document(150 Kb) में निर्दिष्ट है।
  5. इसके द्धारा या इसके नियंत्रणाधीन धारित या इसके कर्मचारियों द्धारा अपने कृत्यों के निर्वहन के लिए प्रयोग किए गए नियम, विनियम, अनुदेश, निर्देशिका और अभिलेख
    विद्युत लोकपाल पीड़ित पक्षों से अपील प्राप्त करता है और उसके बाद विद्युत लोकपाल अपील की सुनवाई के लिए तारीख निश्चित  करता है और मामले के गुण के आधार पर आदेश देता है। विद्युत लोकपाल द्वारा पारित आदेश अभिलेख कक्ष में रखे जाते है।
  6. ऐसे दस्तावेजों के, जो इसके द्धारा धारित या इसके नियंत्रणाधीन हैं, प्रवर्गों का विवरण
    कार्यालय विभिन्न उपभोक्ताओं द्वारा प्रस्तुत की गई अपीलें अपने पास रखता हैं और विद्युत लोकपाल द्वारा पारित आदेश एक सुरक्षित अभिरक्षा में रखता है।
  7. किसी व्यवस्था की विशिष्टियां, जो उसकी नीति की संरचना या उसके कार्यान्वयन के संबंध में जनता के सदस्यों से परामर्श के लिए या उनके द्धारा अभ्यावेदन के लिए विधमान हैं
    अपील प्राप्त करने के बाद विद्युत लोकपाल संबंधित पक्षों को सुनने के लिए तारीख देता है और उसके बाद  अपने आदेश देता है।
  8. ऐसे बोर्ड परिषदों, समितियों और अन्य निकायों के, जिनमें दो या अधिक व्यक्ति हैं जिनका उसके भागरूप में या इस बारे में सलाह देने के प्रयोजन के लिए गठन किया गया है और इस बारे में कि क्या उन बोर्डो, परिषदों, समितियों और अन्य निकायों की बैठकें जनता के लिए खुली होंगी या ऐसी बैठकों के कार्यवृत तक जनता की पहुंच होगी
    लागू नहीं
  9. अपने अधिकारियों तथा कर्मचारियों की निर्देशिका
    इसके अधिकारीयों तथा कर्मचारियों की निर्देशिका इसकी वेबसाईट पर उपलब्ध है।
  10. अपने प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी द्धारा प्राप्त मासिक पारिश्रमिक, जिसके अन्तर्गत प्रतिकर की प्रणाली भी है, जो इसके विनियमों में यथा उपबंधित हो
    विद्युत लोकपाल और कर्मचारी के वेतनमान विनियमन न. एच.ई.आर. सी /08/2004 (विद्युत लोकपाल,अधिकारीगण तथा विद्युत लोकपाल के कार्यालय कर्मचारीगण की सेवा की शर्तें)View Document(124 Kb) एवं प्रथम संशोधन, 2010View Document(121 Kb) और द्वितीय संशोधन, 2010View Document(102 Kb) में वर्णित किये गऐ है
  11. सभी योजनाओं,प्रस्तावित व्ययों और किए गए संवितरणों पर रिपोर्टो की विशिष्टियां उपदर्शित करते हुए अपने प्रत्येक अभिकरण को आबंटित बजट
    बजट हरियाणा बिजली विनियामक आयोग द्वारा / राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है जोकि यह राज्य की संचित निधि से चार्ज किया जाता है।
  12. सहायिकी कार्यक्रमों के निष्पादन की रीति जिसमें आबंटित राशि और ऐसे कार्यक्रमों के कायदाग्राहियों के ब्यौरे सम्मिलित हैं
    लागू नहीं
  13. इसके द्धारा अनुदत् रियायतों, अनुज्ञापत्रों या प्राधिकारों के प्रप्तिकर्ताओं की विशिष्टियां
    लागू नहीं
  14. किसी इलैकट्रोनिक रुप में सूचना के संबंध में ब्यौरे, जो इसको उपलब्ध हों या इसके द्धारा धारित हैं
    विद्युत लोकपाल के कार्यालय के संबंध में सभी सूचनाएं इसकी वेबसाईट पर उपलब्ध है।
  15. सूचना अभिप्राप्त करने के लिए नागरिकों को उपलब्ध सुविधाओं की विशिष्टियां, जिनमें किसी पुस्तकालय या वाचन कक्ष के, यदि लोक उपयोग के लिए अनुरक्षित हैं तो, कार्यकरण घंटे सम्मिलित हैं
    कोई भी व्यक्ति विद्युत लोकपाल के कार्यालय में सूचना के लिए आ सकता है और राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित अवकाश के दिनों को छोङकर कार्य दिवस के दौरान “लोकपाल से संम्पर्क करें” लिंक पर दिए गए पते पर संपर्क कर सकता है।
  16. सार्वजनिक सूचना अधिकारियों के नाम व पद तथा अन्य विवरण
    सार्वजनिक सूचना अधिकारी (पी.आई.ओ.) से संबंधित सूचना के लिए यहाँ पर किल्क करें।
  17. ऐसी अन्य सूचना, जो विहित की जाए
    इस अवस्था के लिए कोई सूचना नहीं है।