यह हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट है। यह वेबसाइट विभिन्न अधिनियम तथा नियमों, विनियमों, कोड तथा मानको, नीतियां और दिशानिर्देश, हर्क द्वारा उद्दघोशित आदेश तथा हर्क के साथ दायर की गई याचिकायों सहित राज्य विद्युत क्षेत्र से संबंधित सूचना प्रदान करती है। सुनवाई की अनुसूची, सार्वजनिक सूचनाएं तथा विद्युत लोकपाल के बारे में जानकारी भी यहां उपलब्ध है।