एच.ई.आर.सी. का लोगो
लोगो में पाँच आधारभूत तत्व हैं, प्रत्येक तत्व उद्योग तथा राज्य में उनके महत्व का चित्रण करता है।
हरियाणा का मानचित्रः मानचित्र भौगोलिक सीमा का प्रतीक है।
कलर बैंड एवं विद्युत चिन्हः तीन रंग बैंड (लाल, पीला, तथा नीला) विद्युत को दर्शाते हैं।
उपभोक्ताः उपभोक्ता बिजली के अंत उपयोगकर्ता को दर्शाता है।
बीम तुलाः बीम तुला यह दर्शाता है कि आयोग को बिजली कम्पनियों तथा अंत उपभोक्ताओं के बीच संतुलन बनाये रखना है।
वृत्तीय सीमाः वृत्तीय सीमा आयोग की अंत उपयोगकर्ता, बिजली कम्पनियों तथा अन्य हित-धारकों के सभी विनियमित कार्यो पर विनियामक नियंत्रण को दर्शाती है।