पुरस्कार
नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित “विकलांगजन सशक्तिकरण हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार – 2015” के पुरस्कार समारोह में हरियाणा विद्युत नियामक आयोग को अपनी वेबसाइट सार्वजनिक क्षेत्र / स्थानीय निकायों / निजी क्षेत्र की वेबसाइटों में से विकलांगजनों हेतु श्रेष्ठ रूप से अनुकूलित वेबसाइट होने के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
राष्ट्रीय पुरस्कार प्रमाण पत्र
3 दिसंबर, 2015 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित “विकलांगजन सशक्तिकरण हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार – 2015” के पुरस्कार समारोह में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ओर से माननीय केंद्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली ने यह पुरस्कार श्री अजय गोयल, सिस्टम मैनेजर को प्रदान किया। माननीय केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गहलोत, माननीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री विजय सांपला और श्री कृष्ण पाल गुर्जर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
प्रमाण पत्र
मानकीकरण परीक्षण और गुणवत्ता प्रमाणन (एसटीक्यूसी) निदेशालय, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इस वेबसाइट को “वेबसाइट गुणवत्ता प्रमाणन योजना, गुणवत्ता स्तर–I” की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रमाणित किया गया है और सत्यापित किया गया है कि यह वेबसाइट “भारत सरकार की वेबसाइटों के लिए दिशानिर्देश” की आवश्यकताओं को पूरा करती है।
"प्रमाणित गुणवत्ता वेबसाइट (CQW)" प्रमाण पत्र